केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के स्क्रूटिनी की तिथि जारी कर दी है। जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं वे स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटिनी के लिए आवेदन 17 से 21 जुलाई तक होगा। इसके लिए छात्रों को पांच सौ रुपये प्रति विषय देने होंगे। वहीं छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका की कॉपी भी ले सकते हैं। बोर्ड की मानें तो छात्रों को उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी उपलब्ध करवायी जायेगी।
उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए छात्रों को एक से दो अगस्त तक आवेदन करने का मौका मिलेगा। बोर्ड के मुताबिक दो अगस्त को रविवार है। इसके बावजूद छात्र आवेदन कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए छात्रों को सात सौ रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका देने होंगे।