मुख्यमंत्री के भागलपुर आगमन को लेकर तैयारीयां हुई प्रारम्भ
रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लागू प्रतिबंधों को खत्म करने के बाद बिहार सरकार द्वारा समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया, इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भागलपुर जिला में भी आकर जनसभाओं के माध्यम से समाज सुधार का आवाहन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 फरवरी को स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में अपना संबोधन रखेंगे।
मुख्यमंत्री की जनसभाओं में जिले के जीविका समूह की महिलाएं खास तौर पर आमंत्रित रहेंगी, जनसभाओं में राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों और फैसलों पर मुख्यमंत्री विचार रखेंगे।
कार्यक्रम की तैयारी स्थानीय हवाई अड्डा मैदान में प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्ध निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग और भागलपुर जिले के प्रभारी सचिव और पुलिस महानिदेशक शिरकत करेंगे।