


तिरासी के कारगिल शहीद हवलदार रतन सिंह की पुण्यतिथि उनके स्मारक पर श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. हवलदार रतन सिंह ने सोमालिया में सराहनीय कार्य किया. अपनी सेवाकाल में मुख्यालय 42 पैदल बिग्रेड तथा 46 बंगाल बटालियन एनसीसी में पदस्थापित रहे. उनके जोश,साहस, हंसमुख स्वभाव व कार्यकुशलता के कायल सभी पदाधिकारी थे. कारगिल युद्ध में 19 जून 1999 की मध्य रात्रि मातृभूमि की रक्षा करते शहीद हो गये.
