भागलपुर, शहर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कैंप जेल से हवाई अड्डा तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्वी क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक, मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त सहित शहर के अन्य गनमान्य लोगों ने लोगों ने साइकिल रैली में हिस्सा लिया। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत साइकलिंग ट्रेक का निर्माण कराया गया है। जिसे शहर को सुपुर्द किया गया है। जिसको लेकर यह साइकिल रैली निकाली गई वही स्वच्छता को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया वही डीआईजी ने कहा कि साइकिल इन से लोगों का जहां स्वास्थ्य ठीक रहता है।
वही विश्व स्तर पर साइकिलिंग प्रतियोगिता में भागलपुर का नाम अव्वल हो सके इसको लेकर भी साइकिलिंग करने वाले लोग आगे आएंगे और साइकलिंग ट्रेक पर अपना प्रैक्टिस कर बिहार और भागलपुर का नाम रोशन कर पाएंगे। भागलपुर में साइकिलिंग ट्रैक नहीं होने के कारण साइकिलिंग करने वाले लोगों को परेशानी होती थी। लेकिन अब वह परेशानी दूर हो गई है और लोग आराम से साइकिलिंग कर सकेंगे।