उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में किसी प्रकार की परेशानी पर कार्यालय पहुंचकर समस्या निदान कराने की अपील की
हेल्पलाइन नंबर किया जारी
नवगछिया। बिहपुर बिजली विभाग के जेई रवि शंकर कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर बिजली उपभोक्ताओं से अपील किया कि स्मार्ट मीटर को लेकर जो भी अफ़वाहें फैलाई जा रही है वह बिल्कुल झूठ और बेबुनियाद है। जिन बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर में किसी प्रकार की परेशानी हो वह हमारे कार्यालय आकर समस्या का निदान करा सकते हैं।
मुझे सामूहिक स्थल पर बुलाया जाए मैं वहां जाने के लिए भी तैयार हूं। स्मार्ट मीटर को लेकर जो भी अफवाहें वह मैं दूर कर सकूं। जबकि स्मार्ट मीटर में सारी सुविधाएं दी गई है। पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर माइंस बिल को लेकर जेई रवि शंकर ने कहा कि यह ऑटोमेटिकली यह है कि किसी भी सरकारी छुट्टी एवं रविवार या रात्रि में रिचार्ज खत्म होने पर आपकी बिजली नहीं कटेगी जिसको लेकर बिजली बिल माइनस में आती है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधि का भी स्मार्ट मीटर लगाने में काफी सहयोग मिल रहा है। जेई रवि शंकर कुमार ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि किसी को अगर किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो हमारे इस नंबर पर सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक संपर्क के सकते हैं। जेई रवि शंकर कुमार ने बताया कि सभी सरकारी कार्यालय में स्मार्ट मीटर के साथ-साथ पूर्व से जो मीटर लगा हुआ था वह भी मीटर लगाया जाएगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो पूर्व का मीटर भी सामूहिक जगह पर लगाया जा सकता है ताकि बिजली उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।