भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत पुलिस लाइन से सेंडिस कंपाउंड होते हुए तिलकामांझी चौंक तक सड़क चौड़ी करन व बड़े और पुराने पेड़ों के चारों ओर पाठ बनाकर सौंदर्यीकरण के तहत इस सड़क के किनारे जितने भी अवैध रूप से अस्थाई दुकान थे चाहे वह फल, सब्जी, चाय की गुमटी हो आदि को नगर आयुक्त प्रफुलचंद्र के नेतृत्व में हटाया गया ,अस्थाई रूप से रोड पर दुकानदारों से अतिक्रमित कर लेने से जाम की.
भी समस्या बन आती थी, इससे निजात दिलाने के लिए यह अतिक्रमण अस्थाई नगर निगम के पुलिस बल के सहयोग से कराया गया।
मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त प्रफूलचंद ने बताया कि इन दुकानदारों के चलते रोड बनने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ,उसी क्रम में इन सबों को समझा कर यहां से हटाया गया है,जिससे स्मार्ट सिटी के तहत सड़क निर्माण व सौंदर्यीकरण अच्छे से हो सके।