निभाष मोदी, भागलपूर।
भागलपुर के समाहरणालय परिसर के सामने शहर में जलापूर्ति को लेकर बुडको द्वारा एडीबी प्रोजेक्ट के तहत जलापूर्ति के लिए कई दिन पहले ही गड्ढा खोदकर पाइप बिछाया गया था । जिसके बाद सड़क पर यूं ही गड्ढा को मिट्टी से ढक दिया गया था । लगातार चल रही पछुआ हवा और गर्मी के बढ़ते प्रभाव के कारण इस रास्ते से बड़ी संख्या में गाड़ियों के आवाजाही के कारण दिन भर यहां धूल भरी आंधी का नजारा देखने को मिल रहा है ।
जिससे इस रास्ते गुजरने वाले लोगों को तो काफी परेशानियों का सामना करना ही पड़ रहा है साथ ही साथ आसपास के दुकानदार भी लगातार उड़ रहे धूल के कारण काफी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं । लगातार उड़ रहे धूल से परेशान दुकानदार एक और जहां स्थानीय जिला प्रशासन और राज्य सरकार को पूछ रहे हैं । वहीं दूसरी ओर इस पर व्यंग करते हुए सरकार के द्वारा पाउडर लगाए जाने की भी बात कर रहे हैं ।