विद्यालय के मंच पर प्रदर्शित हुए नुक्कड़ नाटक के कलाकारों को किया गया प्रोत्साहित
नवगछिया के तेजस्वी पब्लिक स्कूल में शनिवार को एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति मंच पर हुई थी जिसमें यह दिखाया गया था कि किसी भी सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों की मददगार बनना चाहिए फोटोग्राफर नहीं बनना चाहिए । वहीं इस एकांकी की वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब सराहा है । जिसके बाद जीएस न्यूज़ अखबार द्वारा नाटक में शामिल सभी बच्चों एवं नाटक के बाद आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सवाल जवाब देने वाले शामिल सभी छात्र-छात्राओं को जीएस न्यूज़ द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया । यह कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित हुआ जिसमें जीएस न्यूज़ अखबार के द्वारा सभी बच्चों को जागरूकता कर इस्माइल प्रदान करने हेतु इस्माइल बॉल गिफ्ट किया गया ।
सम्मान समारोह में नुक्कड़
नाटक के कलाकार मुस्कान, अमन, गौरव, आशीष, अमरजीत, सूरज ,इंद्रजीत एवं प्रश्नोत्तरी में सोनू, हर्ष, आकर्षक, आदर्श, हर्ष2,साजन, प्रशांत, आदित्य , इंसा मुस्ताक, मधु, राज, लव, आशीष सहित दो दर्जन छात्र एवं छात्राएं शामिल थे । मौके पर
विद्यालय के संचालक सीपीएन चौधरी ने अपने नजर पर घटित सड़क दुर्घटना का किस्सा भी सुनाया उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने सड़क दुर्घटना में घायल की मदद की और उसके बाद उसे अस्पताल पहुँचा कर इलाज करवाया इस दौरान उनकी बातें सुनकर छात्र-छात्राओं ने ताली बजाकर काफी सम्मान बढ़ाया । प्रशासक नितिन चौधरी ने बताया कि उनके बच्चे हर तरह की जानकारी रखते हैं जिसमें शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है । वही सम्मान समारोह में सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।