नवगछिया। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष स्मृति शेष आनंदी प्रसाद सिंह के जन्मदिन के अवसर पर गोपालपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय धरहरा में गुरुवार को विद्यालय परिवार द्वारा जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर तिथिभोज का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 छात्रों ने भोजन किया।
आयोजन में मध्यान भोजन साधनसेवी रंजीत कुमार मालाकार, प्रधानाध्यापक योगेश कुमार, अनिल कुमार, सुबोध चंद्र यादव, कुमार राजेश, नीतीश कुमार नयन, रश्मि कुमारी, पंकज कुमार, नीता कुमारी, लतिका कुमारी, स्नेहा कुमारी, रुबीना खातून, राजेश कुमार पासवान, राकेश कुमार रजक, विभक्ति कुमार, चक्रवर्ती शर्मा, जितेंद्र चौधरी, उपेंद्र नारायण मेहता, विमल कुमार, शंकर दयाल सिंह, राजेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रधानाध्यापक योगेश कुमार ने कहा कि आनंदी बाबू अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। वह न केवल शिक्षक नेता थे, बल्कि समाजसेवी और समाज सुधारक भी थे। उनके कार्य समाज के विकास और समरसता के लिए अतुलनीय रहे हैं। उनके जन्मदिन पर उन्हें याद कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई।