नवगाछिया: भाकपा-माले के पूर्व महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र की 26वीं स्मृति दिवस देशभर में मनाई गई। इस अवसर पर नवगाछिया में संकल्प दिवस आयोजित किया गया। स्थानीय गोला टोला कदवा शहीद अस्मारक स्थल पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड विनोद मिश्र को लाल सलाम, साम्प्रदायिक-फासीवादी ताकतों को शिकस्त दो, शहीदों के सपनों का भारत बनाओ, और न्यायपूर्ण नए बिहार के लिए संघर्ष तेज करो जैसे नारों के बीच श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया और पार्टी की केंद्रीय कमिटी द्वारा जारी संकल्प पत्र का पाठ किया गया।
भाकपा-माले के जिला सचिव कामरेड विंदेश्वरी मंडल ने संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉमरेड विनोद मिश्र का सपना था कि सत्ता असल में जनता के हाथों में हो और हर नागरिक पूरी तरह आजाद हो। उन्होंने एक ऐसे भारत का सपना देखा था जिसमें विविधता का सम्मान हो, और जहां धर्म व राजनीति का घालमेल न हो। उनका मानना था कि असहमति का सम्मान और आपसी संवाद लोकतंत्र की ताकत होनी चाहिए।
वहीं, भाकपा-माले के जिला कमिटी सदस्य और इनौस के राज्य सह सचिव गौरीशंकर राय ने मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों पर चर्चा करते हुए संविधान और लोकतंत्र बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कॉरपोरेटपरस्ती ने आम जनता की हालत बिगाड़ दी है और देश की संपत्तियों को निजीकरण के जरिए कॉरपोरेट्स को सौंपा जा रहा है।
संकल्प सभा में भाकपा-माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर राय, रंजीत शर्मा, गुरुदेव सिंह, रवि मिश्र, जयप्रकाश शर्मा, और अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया।