भागलपुर में बीते दिनों स्मार्ट सिटी के तहत बने स्विमिंग पूल में एक 21 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई थी उसको लेकर नगर निगम में महापौर के द्वारा स्थाई समिति आपातकालीन बैठक बुलाई गई जिसमें भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा जब यह स्विमिंग ओलंपिक के मापदंड पर बना है और इसमें ट्रेंड स्विमिंग करने वाले खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकते है तो बिना ट्रेंड बच्चे को इसमें कैसे एंट्री दी गई साथ ही उन्होंने कहा कि जब वह.
बच्चा तैराकी के लिए गया तो उस समय प्रशिक्षक कहां थे जल्द से जल्द जांच हो वहीं उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत कई योजनाएं चल रहे हैं जिसकी राशि भी मुहैया कराई गई है और योजनाओं के बारे में वार्ता भी हुई है लेकिन हम लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है, गौरतलब हो कि इस बैठक में नगर आयुक्त का होना आवश्यक माना जाता है फिर भी नगर आयुक्त उपस्थित नहीं थे यह भी एक सवालिया निशान है, घंटों पार्षदों ने.
नगर आयुक्त का इंतजार किया जब वह नहीं आए तो यह बैठक प्रारंभ कर दी गई , भागलपुर की महापौर ने कहा कि हम लोगों से बिना कुछ साझा किए स्मार्ट सिटी के तहत कई कार्य को आगे बढ़ा दिया जाता है यह कहीं से सही नहीं है,कहीं ना कहीं इसके पीछे षड्यंत्र रचने की बू आ रही है , बैठक में भागलपुर की महापौर डॉक्टर बसुंधरा लाल उपमहापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन के अलावे संजय सिन्हा प्रीति शेखर रंजीत कुमार संध्या गुप्ता के अलावे समिति के पार्षद सदस्य भी मौजूद थे।