भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर| आमतौर पर शांत रहने वाली सोनिया गांधी संसद में गुस्से में दिखी थी, उनमें और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी में तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद सोनिया गांधी गुस्से में आकर स्मृति ईरानी से कहा कि मुझसे बात मत करो, दरअसल पूरा मामला कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के उस बयान से जुड़ा है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को राष्ट्रपत्नी कहकर संबोधित किया था, जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया, जिसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार के अलग-अलग जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया,
इसको देखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज भागलपुर स्टेशन चौक पर भी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पुतला दहन किया, उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से इस प्रकार की वार्तालाप कहीं से भी सही नहीं है वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा कि जब बीजेपी सरकार विफल साबित हो जाती है, तब पुलिस को आगे कर देती है, यही नहीं उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोनिया गांधी से हुई नोकझोंक पर भी सवाल उठाया और कहा कि सोनिया गांधी से माफी मांगने चाहिए !