


नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारा क्षेत्र स्थित विशनपुर गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह करीब 09:30 बजे गंगा नदी में स्नान करते समय एक वृद्ध महिला की डूबने से मौत हो गई। मृतका की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरी विशनपुर निवासी हारो देवी (71 वर्ष), पति बाबूलाल ठाकुर के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही बिहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों व आपदा मित्रों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला। शव को आवश्यक प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा गया। घटना के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। उनके चार पुत्र – पुरुषोत्तम कुमार ठाकुर, प्रीतम कुमार ठाकुर, टिंकू ठाकुर और फंटूश ठाकुर, साथ ही उनके पोते और पोती सभी गहरे शोक में डूबे हुए हैं।

वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवारजनों को सौंप दिया। देर शाम स्थानीय गंगा घाट पर शव का दाह संस्कार किया गया, जिसमें मुखाग्नि मृतका के बेटे पुरुषोत्तम ठाकुर ने दी।
बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि स्नान करते वक्त पांव फिसलने के कारण वृद्धा डूब गईं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके अलावा, मृतका के पुत्र फंटूश ठाकुर के लिखित आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है और अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
