


नारायणपुर – जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में स्नातक पार्ट वन के आनर्स की परीक्षा में कुल चौवन छात्राऐं शामिल हुई .महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि एलएमबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर का परीक्षा केंद्र यहां बनाया गया है.कुल 56 परीक्षार्थी में दो छात्रा अनुपस्थित रही.प्रथम दिन समाजशास्त्र की परीक्षा संपन्न हुई.
