5
(1)

भागलपुर,स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2020-23 के छात्रों ने जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा के नेतृत्व में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया इसके बाद छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक से अपने बातों को रखने के लिए गया परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से आवेदन अपने पीए के द्वारा मंगवा लिया लेकिन मिलने से जब इनकार किया तो छात्रों ने उग्र होते हुए कई सारे विभागों को बंद कराना शुरू कर दिया तब जाकर कुलानुशासक ने छात्रों से मुलाकात की । वहीं उसके साथ जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिकेत कुमार, मारवाड़ी महाविद्यालय अध्यक्ष शुभम कुमार झा टीएनबी महाविद्यालय अध्यक्ष प्रियांशु यादव ने कुलानुशासक से मिलकर अपनी बातों को रखा । पुलिस प्रशासन ने छात्रों से आग्रह किया कि आप लोग 5-7 बच्चा एकत्रित हो कर हमें एक लिखित आवेदन दीजिए, हम परीक्षा नियंत्रक सर से आप लोगों की बातें करवाते है। लिखित आवेदन देने के बाद कुलानुशासन ने परीक्षा नियंत्रक से मिलकर छात्रों की बातों को रखवाया व परीक्षा नियंत्रक ने सभी छात्रों के बातों को सुन कहा कि 11 सितंबर तक कुलपति छुट्टी पर है इसलिए तब तक हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन हम आप लोगों की बातों को मानते हैं आप लोगों के पक्ष में हमने 11 तारीख को कुलपति महोदय के पास इस बातों को रखेंगे और उन्हें इस संबंध में बताकर परीक्षा तिथि 1 माह आगे बढ़ाने का आग्रह करेंगे
। जिसके बाद छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक व कुलानुशासक के बातों को मानते हुए 11 तारीख तक इस पर उचित निर्णय लेने का आग्रह कर प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के भविष्य को ताक पर रख बिना पढ़ाई कराए परीक्षा की तिथि घोषित कर दिए जो कि सरासर ग़लत है जब छात्रों ने पढ़े हीं नहीं है तो परीक्षा में लिखेंगे क्या ? इस लिए हमलोगों ने मांग किए की परीक्षा तिथि कम से कम 2 माह आगे करने का मांग करते हैं। वहीं विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा ने कहा कि यदि छात्रों की बाते नहीं मानी जाती है तो हमलोग 12 सितम्बर को फिर से आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे। बांका जिलाध्यक्ष अनिकेत कुमार, मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष शुभम कुमार झा, प्रियांशु यादव ने कहा कि छात्रों को बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कभी परीक्षा तिथि तो कभी फॉर्म भरने की तिथि जारी कर छात्रों को मानसिक रूप से तंग किया जाता है जो कि सरासर गलत है इस तरह की घटनाएं आगे से यदि होती है जल अधिकार छात्र परिषद जोरदार आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगी और हम लोग जोरदार आंदोलन करेंगे। जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश महासचिव बजरंग कुमार भगत, विश्वविद्यालय अध्यक्ष सत्यम वर्मा, जिलाध्यक्ष अनिकेत कुमार, मारवाड़ी कॉलेज अध्यक्ष शुभम झा, प्रियांशु यादव, विष्णु कुमार पटेल, सौरभ सरगम, राजा कुमार भगत, दीपांकर कुमार, शालु कुमारी, स्नेहा कुमारी, वंदना चौधरी, आलिया, बमबम कुमार, गौरव कुमार, चंदन कुमार उपस्थित थे ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: