

भागलपुर/निभाष मोदी

विभाग के प्रोफेसर बिहारी लाल चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दिए शुभकामनाएं
भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्नातकोत्तर प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति एमए सेमेस्टर 4 के सेसन 2018- 20 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।बताते चलें कि 2018-20 का सेशन कोरोना काल के चलते काफी लंबा अवधि तक रहा। इस विदाई समारोह कार्यक्रम में छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।

वहीं विदा होने वाले छात्रों के आंखें भी नम थे। आज के इस विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन सत्र 2019- 21 के एमए के सेमेस्टर 3 के छात्रों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर कुलगीत से की गई एवं स्वागत गान व भाषण भाषण का कार्यक्रम हुआ। विभाग के प्रोफेसर बिहारी लाल चौधरी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
