नवगछिया अनुमण्डल के रंगरा के जहांगीरपुर वैसी के अशोक कुमार का बैग शुक्रवार शाम को गुम हो गया था. अशोक बीमार हैं और वे इलाज के लिये जा रहे थे, इसी क्रम में जरूरी सामानों से भरा बैग गुम हो गया. बीमार होने के बाद भी अशोक बैग को पुनः प्राप्त करने के लिये प्रयास कर रहे थे और अपने मित्रों की सहायता से बैग को आसपास के इलाके में खोज रहे थे. वह काफी परेशान था. क्योंकि बैग में आधार कार्ड, पैन कार्ड, ऑनर बुक, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड, सहित ₹10 के नोट, टिफिन बॉक्स में मिठाईयां जरूरी दवाइयां चादर और भी कई सामान थे.
अचानक गांव के ही एक व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप्प ग्रुप में एक लावारिस बैग मिलने का मैसेज देखा. व्हाट्सएप्प ग्रुप पर किसी ने फेसबुक पर किये गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था. जब अशोक ने उस मैसेज को देखा तो वह काफी खुश हुआ, क्योंकि मैसेज में जिस बैग का फोटो लगाया गया था वह अशोक का ही बैग था. मैसेज करने वाला व्यक्ति नवगछिया निवासी बाबा विस्फोटक निषाद थे. जब अशोक ने मैसेज में दिए नंबर से फोन किया तो बाबा विस्फोटक ने फोन उठाया और कहा आपका बैग और बैग में रखा सामान पूरी तरह से सुरक्षित है. आप कभी भी नवगछिया आ कर बैग ले सकते हैं. अशोक बीमार थे इसलिये उसने अपने भाई अंकुश आनंद को बैग लाने भेजा. अंकुश ने नवगछिया जा कर बैग को पुनः प्राप्त किया. अशोक कुमार ने बाबा बिस्फोटक निषाद को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही आज भी इंसानियत जिंदा है.