कार्यालय संवाददाता भागलपुर ट्रिपल आईटी के नए भवन के निर्माण से पहले मिट्टी के नमूने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पिछले पांच दिनों में 12 जगहों से अलग-अलग मिट्टी का नमूना लिया गया है।
इस नमूने की जांच Patna या delhi के लैब में होगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही यह तय होगा कि जमीन के किस हिस्से से काम शुरू करना और किस तरह के भवन का निर्माण कहां पर करना है।
ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि दिल्ली की कंसल्टेंसी एजेंसी ने आकर मिट्टी का नमूना लिया है। अब वह अपने स्तर से यह तय करेगा कि किस तरह कहां से निर्माण कार्य होना है। यह पहले चरण की प्रक्रिया है। अभी निर्माण को लेकर मंत्रालय में बैठक होगी। साथ ही शिलान्यास को लेकर तिथि निर्धारित की गयी।