


भागलपुर के सोलंकी डिफेंस एकेडमी में युवाओं के लिए सिपाही दरोगा बीएसएफ आर्मी में भर्ती के लिए तैयारी कराती है, उसी बाबत आज कटिहार एआरओ के तहत पास हुए परीक्षार्थियों को सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक व प्रबंध निदेशक ने मिठाई खिलाकर सम्मानित किया सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक रंजीत कुमार सिंह ने कहा हमारी संस्थान के बच्चे 100 में 100 प्रतिशत रिजल्ट टेक्निकल में दिए हैं वहीं उन्होंने कहा जीडी में हमारे बच्चे असफल रहे इसके लिए मुझे खेद है लेकिन खुशी इस बात की है कि हमारे बच्चे लगभग सब ने सफलता पाई वहीं उन्होंने सरकार को कोसते हुए कहा कि एक तरफ जहां हमारी संस्था की.

ओर से बच्चों ने सफलता प्राप्त की वहीं केंद्र सरकार इस पर विशेष पहल नहीं कर रही है 30 जनवरी को जो रिजल्ट कटिहार एआरओ में निकला है उसमें 60,000 से अधिक फॉर्म भरा गया था जिसमें 281 छात्रों को ही चयनित किया गया है यह कहीं से सही नहीं है सरकार को इस पर विशेष पहल करनी चाहिए और इसमें इसके संख्या में इजाफा करनी चाहिए जिससे बेरोजगारी भी खत्म होगी और देश में सुरक्षा प्रहरी भी बढ़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान सभी सफल छात्रों को सोलंकी डिफेंस एकेडमी के निदेशक रंजीत कुमार सिंह और पूर्व प्रबंध निदेशक पूनम सिंह ने मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और आगे बढ़ने की नसीहत दी।
