


नवगछिया. पुनामा प्रताप नगर में सोलर स्ट्रीट लाइट की चोरी करते आरोपित को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा. आरोपित विषायटोला का सूरज पासवान है. पुनापा प्रताप नगर पंचायत वार्ड पांच की वार्ड पार्षद डेजी देवी ने नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. डेजी देवी ने बतायी कि पुनामा प्रताप नगर पंचायत के प्रवेश द्वार के पोल नंबर छह के सोलर स्ट्रीट लाइट की चोरी करते ग्रामीणों दो आरोपितों को पकड़ा, जिसमें विसायटोला का सूरज पासवान व उसका भाई उदय पासवान है. उदय पासवान सामान लेकर भागने में सफल रहा. वार्ड पार्षद ने इसकी सूचना नवगछिया थाना की पुलिस को दी. ग्रामीणों ने आरोपित सूरज कुमार को पुलिस को सौंप दिया.

