5
(1)

प्राचार्य की गाड़ी के भी टूटे शीशे,हुआ हंगामा

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार की देर रात रैगिंग को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. बताया गया कि फर्स्ट सेमेस्टर के छात्रों की रैगिंग शाम पांच बजे ही सीनियर्स शुरू कर दिये थे. घटना की सूचना पर विवाद सुलझाने आये प्राचार्य की गाड़ी को भी छात्रों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. मामला बिगड़ता देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. आक्रोशित छात्रों ने समझाने पहुंचे पुलिस पर भी ईंट-पत्थ से हमला बोल दिया. घटना में दो-चार पुलिस बलों के भी जख्मी होने की सूचना है. इसके बाद तत्काल ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कॉलेज को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने भी सख्ती बरतते हुए ऐसे छात्रों पर लाठी चार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में घायल छात्र सौरभ कुमार को इलाज के लिए मायागंज भेजा गया. कुछ और भी छात्रों के जख्मी होने की सूचना है. कुछ जख्मियों को सदर अस्पताल भी भेजा गया. इधर, बंद कमरे में छात्र डरे-सहमे हुए हैं.

मामले की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी डॉ के रामदास, डीएसपी सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और लगातार छात्रों और कॉलेज प्रशासन से बात की. सिटी एसपी ने जख्मियों को इलाज के लिए मायागंज व सदर अस्पताल भेजे जाने के बाद बताया कि छात्रों के आक्रोशित गुट और कॉलेज प्रशासन से बात कर मामले को शांत करा लिया गया है. हालांकि, दूसरे पक्ष में छात्रों के फेकल्टी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की, जिसमें वे घायल हो गये. पीड़ित फेकल्टी ने आरोप लगाया कि प्राचार्य की गाड़ी के शीशे को पुलिसवालों ने फोड़ा है. सिविल इंजीनियरिंग के शिक्षक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि वे प्राचार्य के साथ घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उनसे वहां रात में होने का कारण पूछा और उन पर लाठी बरसाने लगे. हालांकि पुलिस का कहना है कि छात्रों ने ही प्राचार्य की गाड़ी के शीशे तोड़े व उन पर हमला भी किया. बताया गया कि लाठी चार्ज के दौरान कई छात्रों का लैपटॉप और मोबाइल भी टूटा है. ।

बॉक्स खबर :

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलापदाधिकारी भागलपुर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में पूरे मामले की सुक्ष्मता से जांच करते हुए प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के आलोक में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज जाकर कॉलेज के प्रिंसिपल, वार्डन एवं कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों के साथ घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर वार्ता की गई एवं उक्त कृत करने वाले व्यक्तियों को सी०सी०टी०वी०, वीडियों एवं अन्य माध्यमों के जरिए चिन्हित किया जा रहा है। अन्य सभी बिंदुओं की जाँच की जा रही है। जांच के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर चिन्हित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है एवं नियंत्रण में है।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: