बिहपुर- रविवार की सुबह करीब नौ बजे सोनवर्षा के घटोरा गंगा धार में स्नान करने के दौरान बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर दस मास्को टोला निवासी पीयूष कुमार उर्फ लालू कुमार के दोनों पुत्र सागर कुमार (16वर्ष) और साहिल कुमार (14 वर्ष ) और पड़ोस के ही मिंटू कुमार के 15 वर्षीय पुत्र गौरव की डूबने से दर्दनाक मौत हो गया।मिली जानकारी के अनुसार गंगा में स्नान के दौरान सागर गहरे पानी में चला गया.जिस कारण वह डूबने लगा.सागर को डूबता देख छोटे भाई साहिल ने बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूबने लगा.तब दोनों को डूबता देख गौरव ने बचाने का प्रयास किया.
वह भी गहरे पानी में चला गया.तब घाट पर खड़े करुण उर्फ कारे ने गमछा फेंक बचाने का प्रयास किया तो किशोर ने गमछा खींचा तो कारे भी गहरे पानी में जाने लगा तब गांव के गुड्डू कुमार ने कारे को खींच कर बाहर निकाला.लेकिन तीनों किशोर पानी में डूब गये।घटोरा गंगा धार में स्नान तीन किशोर की डूबने की सूचना जंगल में आग की तरह फैली.मुखिया प्रतिनिधि अजय कुंवर उर्फ लाली कुंवर ,पंसस राजीव चौधरी उर्फ नुनु ,प्रवीण उर्फ फोर्ड ,पूर्व प्रमुख अरविंद चौधरी ,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनन्दन चौधरी ,शिवशंकर चौधरी,चंद्रकांत चौधरी समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटोरा धार पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों किशोर के शव को पानी से बाहर निकाला.
परिजन किशोर के बॉडी को बिहपुर सीएचसी लेकर आये.जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.वहीं मुखिया प्रतिनिधि लाली कुंवर ने इस घटना की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह और प्रभारी सीओ रोहित कुमार को दिया.सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लिया.इधर किशोर की गंगा धार में डूबने की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो परिजनों के करुण चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन हो गया।तीनों किशोर के मौत होने से दोनों घरों का चिराग बूझ गया.बता दें की सागर व साहिल सहोदर भाई है.वहीं मां मोनी देवी ,दादी जानकी देवी को रो -रो कर बुरा हाल था.
सागर कुमार दसवीं एवं साहिल नौवीं कक्षा में कन्या उच्च विद्यालय सोनवर्षा में पढ़ता था. सागर व साहिल के पिता बंगलौर में सिक्यूरटी गार्ड की नौकरी करते है.वहीं गौरव की मां पूनम देवी और बहन गोल्डन कुमारी भी दहाड़ मार कर रो रही थी.गौरव इस वर्ष मेट्रिक की बोर्ड परीक्षा पास कर इंटर में नामांकन की तैयारी कर रहा था.गौरव एकलौता पुत्र था.परिजनों ने बताया गौरव काफी होनहार था।वह भागलपुर में इंटर में नामांकन का प्रयास कर रहा था.जैसे तीनों किशोर का शव पोस्टमॉर्टम के बाद गांव पहुंचा तो सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष इनके घर पर जमा हो गये.परिजनों के क्रन्दन से हर किसी का दिल पसीज गया.लोग परिजनों को चुप करने का प्रयास करते दिखे.