


नारायणपुर : प्रखंड के मधुरापुर बाजार में महेश पोद्दार सोना चाँदी दुकान में गुरूवार की रात अज्ञात चोर ने लगभग ढाई लाख का जेवरात व मोबाइल चोरी कर लिया. शुक्रवार की सुबह दुकान खोलने पर समान बिखरा मिला.पीङित ने भवानीपुर थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
