


नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना क्षेत्र नंदग्राम कदवा में सोना साफ करने के नाम पर करीब दो लाख रुपये का सोना लेकर आरोपित फरार हो गया. एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर गांव पहुंचे थे. सोना व चांदी की जेवर साफ करने की बात कह कर घर में प्रवेश किया. गांव की महिला माला भारती, आशा कुमारी और नीलम देवी ने अपने-अपने सोने के गहने युवक को साफ करने के लिए दे दिया. जैसे ही तीनों का सोना इकट्ठा हुआ. महिला घर के अंदर कुछ काम से गयी. मौका मिलते ही तीनों आरोपित बाइक से फरार हो गये. माला भारती ने बताया कि उसने अपनी सोने की बाली, आशा कुमारी ने मंगलसूत्र और नीलम देवी ने बाली और सोने की स्वास्तिक साफ करने के लिए दिया था. पीड़ित महिलाओं नेकदवा ओपी में आवेदन दिया है.

