


गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया निवासी रौशन कुमार पिता अरुण साह ने गोपालपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अमित साह ,बबलू साह, प्रवेश साह तीनों के पिता स्व शोलेन्द्र साह व विक्की कुमार पिता अवधेश साह तथा मौसम कुमार पिता बबलू साह, आर्यन कुमार पिता प्रदीप साह ग्राम लक्ष्मीपुर, थाना कोढा जिला कटिहार जो कि ननिहाल पचगछिया में रहता है पर.

पचगछिया दुर्गामंदिर स्थित सोने चांदी की दुकान पर लाठी डंडे व हरवे हथियार से लैस होकर मारपीट कर घायल कर सोना चांदी का आभूषण लेकर जाने लगा.मना करने पर गोली मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया.
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.
