भाई रमेश के बयान पर मामला दर्ज
बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में शुक्रवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा.घायल भूपेंद्र के घर दूसरे दिन भी चूल्हा नही जला.बूढ़ी मां साबो देवी अकेली व चुपचाप घर के बरामदे में बैठी है. जैसे ही घटना को याद करती है. वो बेहोश होकर गिर जाती है. वह कहती है मेरे बेटे ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. ज्ञात हो की गुरुवार की सुबह एक महादलित परिवार के पांच लोगों के घर में खून से लथपथ मिलने से हड़कंप मच गया था.
इस मामले के दो घायल साजन कुमार (5वर्ष) एवं बालबीर कुमार (3वर्ष) बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं तीन घायल भूपेंद्र दास, आरती देवी व अर्निका कुमारी अभी तक इस घटना को लेकर कुछ भी बोलने में असक्षम है. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने घायल भूपेंद्र के भाई रमेश कुमार के फर्द बयान पर अज्ञात के खिलाफ 307 व 302 में मामला दर्ज किया गया है.घायल अभी तक कुछ बोलने में असक्षम है.