- सुपर स्टार सिंगर सिजन तीन के फाइनल में पहुंची बेबो
भागलपुर के बहवलपुर की बेबो सोनी टीवी एंटरटेनमेंट के सुपर स्टार सिंगर सिजन तीन के फाइनल ऑडिशन में पहुंच गयी है. अब वह सोनी टीवी एंटरटेनमेंट टीवी पर निश्चित रूप से दिखेगी. बेबो का ऑडिशन पटना में संपन्न हुआ. जिसमें उसे सेलेक्ट कर लिया गया है. अब वह मुंबई में होने वाले फाइनल ऑडिशन में शिरकत करेगी. मालूम हो कि फाइनल ऑडिशन का प्रसारण सुपर स्टार सिंगर के प्रारंभिक एपिशोड में किया जाता है. बेबो के फाइनल राउंड में सेलेक्ट होने की सूचना गांव के लोगों के लिए एक सुखद अनुभूति थी. मालूम हो कि बेबो बहवलपुर के नंदन कुमार और सुधा सिंह की दूसरी सुपत्री है. वह नाथनगर के सीपीएस स्कूल में पढ़ती है. लोग बताते हैं कि बचपन से ही गीत संगीन में बेबो की रुचि थी. उसने भागलपुर शहर के कई संगीत गुरु से प्रशिक्षण प्राप्त किया है.
जबकि बहवलपुर के राजेंद्र प्रसाद सिंह गुरुजी ने लगातार उसे प्रेरित किया. गुरुजी ने बताया कि बेबो में अदभुत गायकी प्रतिभा है. वे लगभग 50 वर्षों से गांव में गीत संगीत के प्रति लोगों को जागरूक करते रहे हैं. इतने वर्षों की मेहनत आज रंग लायी है.
बेबो की प्रतिभा से पूर्ण रूपेण अवगत हुए सेलेक्टर
बेबो का ऑडिशन पटना में हुआ. करीब चालीस प्रतिभागियों के बीच बेबो ने उम्दा प्रदर्शन किया. ज्यादातर प्रतिभागियों के एक दो गाने सुनने के बाद सेलेक्टर उसकी गायकी को समझ जा रहे थे. लेकिन बेबो की सुरीली और कर्णप्रिय गायकी को देखते हुए सेलेक्टरों ने उसे बार बार सुना. कई गायक और गायिकाओं के गानों को बेबो से गवाया गया फिर उसे सेलेक्ट किया गया. संगीत गुरु चेतन परदेशी ने कहा कि बेबो का फाइनल राउंड में पहुंचना जिले के लिए गौरव की बात है.