कटिहार बरौनी रेल खंड के बीच बिहपुर कटरिया एवं नवगछिया रेलवे स्टेशन वं माल गोदाम का निरीक्षण सोनपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम प्रश्न कात्यायन ने अपने अन्य अधिकारियों के साथ किया। इस मौके पर नवगछिया के माल गोदाम में पहुंच पथ की स्थिति को देखकर वहां के अधिकारियों पर काफी विफरे। उन्होंने कहा कि नवगछिया ऐसा माल गोदाम में कई समान मालगाड़ी से कई अनलोड किया जाता हैं। प्रत्येक माह काफी संख्या में मालगाडी समान नवगछिया पहुंचता हैं। यहां की सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है। बरसात से पूर्व सड़क बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने बिहपुर के माल गोदाम एवं प्लेटफार्म संख्या दो पर आधा अधूरा कार्य की जानकारी स्टेशन अधीक्षक से लिया। जर्जर रियाटरिंग को ठीक करवाने का निर्देश दिया। नवगछिया माल गोदाम पर मजदूरों के लिए आराम करने की व्यवस्था के साथ-साथ शौचालय की व्यवस्था कराने को लेकर के भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर इन्होंने नवगछिया कटरिया एवं बिहपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग काउंटर का भी निरीक्षण किया। वहां पर यात्री सुविधा की जानकारी यात्रियों से लिया गया। इस निरीक्षण के दौरान नवगछिया के डीसीआई कैलाश प्रसाद सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे।