नवगछिया : सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने नवगछिया स्टेशन का जायजा लिया. उन्होंने स्टेशन अधीक्षक नंदकिशोर तिवारी से पैनल रूम की जानकारी ली. सुरक्षा से जुड़े सभी रजिस्टर की जांच की. यात्री सुविधा को लेकर प्रतिक्षालय, प्लेटफार्म की साफ-सफाई, यूटीएस का जायजा लिया. . इसको लेकर नवगछिया स्टेशन पर यात्री सुगमता से पहुंचे. सर्कुलेटिंग एरिया, लिफ्ट, एक्सीलेटर लगाने के लिए इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि स्टेशन पर दिव्यांग जन के आवागमन और सुगम बनाने, ज्यादा वेटिंग एरिया और चौड़ा फूट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा. वेटिंग रूम से ट्रेन की जानकारी मिलेगी. सीढ़ी के साथ एक्सीलेटर लगाया जायेगा, जो पैदल नहीं चल पाते हैं वह एक्सीलेटर से दूसरे प्लेटफार्म तक जा सकेंगे. स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया, जिसमें यात्री शेड से पानी टपकने की शिकायत भी शामिल थी.