

नवगछिया : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 1275 स्टेशनों में शामिल कटिहार-बरौनी रेलखंड का नवगछिया रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को पहले चरण में एक साथ 600 स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्यों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे. पहले चरण के रेलवे स्टेशनों में नवगछिया भी शामिल है. नवगछिया स्टेशन का 22.7 करोड़ की लागत से विकास होगा.
डीआरएम ने बताया है कि रविवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सांसद सहित कई गणमान्य शामिल रहेंगे. आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. सोनपुर मंडल की ओर से नवगछिया रेलवे स्टेशन का मॉडल जारी किया गया है. अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत के साथ ही स्टेशन के पर सभी प्लेटफार्म को जोड़ने वाला रुफ प्लाजा के साथ 12 मीटर चौड़ा एफओबी, प्लेटफार्म सरफेसिंग में उन्नयन, प्लेटफार्मों का पुनरुद्धार और प्लेटफार्म एक व दो की सतह की फिनिशिंग की जायेगी. यात्री सुविधा (दिव्यांग और पैदल यात्रियों के लिए सुलभता) दो लिफ्टें लगायी जायेंगी. इतना ही नहीं कई अन्य ट्रेनों का ठहराव भी होगा और दो नये प्लेटफार्म का निर्माण भी प्रस्तावित है.