नवगछिया पुलिस जिला के परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र राय को सोनू राय हत्याकांड में बेस्ट अनुसंधानकर्ता के रूप में डीजीपी ने प्रशस्ती पत्र व नकद 25 सौ रूपया देकर सम्मानित किया। ज्ञातव्य हो कि नवगछिया के खरीक उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य गौरव राय के बड़े भाई कुमार रितुध्वज उर्फ सोनू राय को 17 अक्टूबर 2019 की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। हत्या को तब अंजाम दिया गया जब सोनू राय बाइक से भागलपुर से खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर जमुनियां स्थित घर जा रहे थे। पीछा कर रहे बदमाशों ने सोनू राय को परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर के पास नजदीक से अपनी गोलियों का निशाना बनाया। सोनू राय को मारने पहुंचे बदमाशों ने उन्हें पहले बाइक के पीछे से गोली मारी थी, जो पीठ को छूते हुई निकली फिर बाइक को तेजी से आगे बढ़ा कर उसे रोक कर गिराने की कोशिश बदमाशों ने की। हेलमेट पहने सोनू ने बचाव का भरसक प्रयास किया। बदमाश उनके सिर को निशाना बनाना चाह रहे होंगे इस क्रम में तीन गोलियां दागी लेकिन कामयाब नहीं हुए तो गर्दन को नजदीक से निशाना बना तेजी से वापस भाग निकले।
घटना स्थल पर ही गौरव राय की मौत हो चुकी थी। मृतक के भाई जिला परिषद गौरव राय के बयान पर परवत्ता थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। जिसमें कुख्यात आरोपित तुलसीपुर निवासी राकेश राय, उसके पुत्र सहित अन्य को आरोपित बनाया गया था। अनुसंधानकर्ता परवत्ता थानाध्यक्ष रामचंद्र राय ने इस मामले से जुड़े मुख्य आरोपित राकेश राय को कटिहार से व अन्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कांड का बेहतर तरीके से अनुसंधान किया गया था। कांड में चार नामजद राकेश राय, उसका पुत्र, लत्तरा के कुख्यात पुरूषोत्तम यादव उर्फ छोटुआ, राकेश राय का ड्राइवर व अन्य था। इसमें सात अज्ञात को भी आरोपित को गिरफ्तार जेल भेजा गया। बेहतर अनुसंधान के लिए रामचंद्र यादव को डीजीपी ने प्रशस्ती पत्र देकर पुरस्कृत किया। रामचंद्र यादव को प्रशस्ती पत्र व नकद 25 सौ रूपया नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपराध गोष्ठि के दौरान अपने हाथों से प्रदान किया।