3.7
(3)

बिहपुर – सोमवार की शाम सोनवर्षा बहियार में मकई का फसल स्प्रे कर घर लौटने के दौरान विक्रमपुर वार्ड नंबर 9 निवासी अरविंद यादव के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार को कुल्हाड़ी से गला पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।घटना के प्रत्यक्षदर्शी श्रवण कुमार ने बताया की हम और छोटू मकई स्प्रे कर घर लौट रहे थे.विक्रमपुर टेक बहियार में सोनवर्षा वार्ड नंबर 1 झलारी टोला निवासी प्रिंस कुमार रास्ते पर खड़ा था। जैश ही हमलोग बगल से निकले लगे तो प्रिंस ने छोटू को बाल पकड़ कर खींच कर बासा पर बांध दिया.हमको कहा तुम भाग जाओ नही तो तुमको भी मार देंगे.उसके हाथ में देशी कट्टा व कुल्हाड़ी था।हमको घोड़े के चाबुक से पीटने लगा .उसके बाद मेरे सामने ही कुल्हाड़ी प्रिंस ने छोटू के गला पर मार दिया.

इस घटना को देख हम डरकर लोगों को सूचना देने के लिये भागे।इतने में घायल छोटू को प्रिंस घोड़े पर लाद कारगिल दियारा के तरफ भागने लगा।तब हम गांव आकर इस घटना की जानकारी परिजनों को दिया।परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया.वहीं बड़ी संख्या में सोनवर्षा व विक्रमपुर के ग्रामीण छोटू को खोजने सोनवर्षा दियारा में निकला.वहीं दियारा में घायल पड़े छोटू को ग्रामीणों ने बाइक पर बिठाकर बिहपुर सीएचसी अस्पताल पहुंचाया.उधर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह भी दलबल के साथ बिहपुर अस्पताल पहुंचे.

चूंकि घायल युवक बोलने की स्थिति में नही था,तो थानाध्यक्ष ने छोटू के साथ बहियार से लौटे श्रवण से घटना की विस्तृत जानकारी लिया.वहीं डॉक्टर ने छोटू की गंभीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया.इस घटना के बाबत बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया घटना की पड़ताल की जा रही है.इस घटना से विक्रमपुर को लोगों में काफी आक्रोश देखा गया.ज्ञात हो की बीते वर्ष 29 दिसंबर को सोनवर्षा के पटबारा दियारा में जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह को सोनवर्षा के कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी ने पीटपीट कर गंभीर रूप से घायलकर दिया था.जिसका इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में मौत हो गई थी.तब से लेकर आज तक कन्हैया पुलिस को चकमा दे कर फरार है.पुलिस लगातार कन्हैया को दबोचने को ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.लेकिन कन्हैया पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 3.7 / 5. Vote count: 3

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: