एसडीओ व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण
बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गंगा दियारे में अपराधियों पर लगाम कसने को लेकर रामनगर सोनवर्षा में टीओपी जल्द खोला जाएगा.ताकि गंगा दियारे में किसान भयमुक्त होकर खेती किसानी कर सके.हालिया दिनों में गंगा दियारे में अपराधियों की सरगर्मी बढ़ गई है.जिस कारण किसान डरा सहमा रहता है.हांलाकि बिहपुर पुलिस गंगा दियारे में लगातार छापेमारी कर रही है.टीओपी खोलने की तैयारी को लेकर शुक्रवार की शाम नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार व एसडीपीओ दिलीप सोनवर्षा पहुंचे और टीओपी को लेकर जमीन का निरीक्षण किया.
चूंकि टीओपी दियारे में खुलता तो ज्यादा असरकारक होगा.क्योंकि दियारा हजारों एकड़ में फैला हुआ है.अपराधी घोड़े पर सवार होकर भाग निकलते है.शनिवार को एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया टीओपी को लेकर सीओ को जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है.लेकिन फिलहाल एक बंद पड़े विद्यालय में टीओपी खोला जाएगा.एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया सोनवर्षा दियारे व कोसी दियारे में टीओपी खोलना प्रस्तावित है.
सोनवर्षा में दियारे में टीओपी खुल जाने से किसान भयमुक्त वातावरण में खेती कर सकेंगे.ज्ञात हो की बीते वर्ष 29 दिसंबर को सोनवर्षा के कुख्यात कन्हैया चौधरी ने जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह को पीटपीट कर अधमरा कर दिया था.जिसकी मौत मायागंज अस्पताल हो गया था.लत्तीपुर के बदमाश कन्हैया के साथी पप्पू व सकला समेत अन्य बदमाश दियारे में सक्रिय है.6 फरवरी को मकई स्प्रे कर लौट विक्रमपुर के छोटू कुमार को कुल्हाड़ी से गला पर मार कर घायल कर दिया था.हालांकि बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया है.सोनवर्षा दियारे में पुर्व में कई हत्या हो चुकी है.किसान व आम लोग दियारे जाने से कतराते है.