


सोनवर्षा के आर्मी जवान महेश कुमार सुमन का आई कार्ड सुल्तानगंज से बिहपुर आने के क्रम में खो गया. जवान के पर्स में आधार कार्ड,पेन कार्ड, केंटीन कार्ड ,डिपेडेंट कार्ड व एटीएमकार्ड भी था. जवान ने इस बाबत बिहपुर थाने में सनहा दर्ज कराया है.जवान महेश कुमार सुमन ने बताया की वह बंगाल के मुर्शिदाबाद में पोस्टेड हैं. जवान ने लोगों से अपील की है कि अगर किन्हीं लोगों को पर्स मिलता है तो नजदीकी पुलिस थाने में जमा करा दें या मोबाइल नंबर पर 7528062395 सूचित करें.
