बिहपुर- बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा में 17मई की शाम हुई पिता शंकर चौधरी और पुत्र सुमित कुमार उर्फ घूरो के झगड़े में पुत्र की हुई मौत मामले में चौकीदार चंदन पासवान के लिखित आवेदन के अधार पर केस दर्ज किया हैं.जिसमें बताया गया हैं की 17 मई को क्षेत्र घूमने के दौरान पता चला की पिता व पुत्र के बीच गेहूं सुखाने को लेकर झगड़ा व मारपीट हो गया. मारपीट के दौरान सुमित गीर गया हैं ,जो नही उठ रहा हैं .लगता हैं उसका मौत हैं गया .वही सूचना मिलते ही मैं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा काफी लोग एकत्रित हैं .सुमित चौधरी गिरा हुआ था, लोग उसके मुंह पर पानी का छींटा मार रहें थे .
पर कोई हरकत नही हो रहा था.ग्रामीणों के द्बारा बताया गया की सुमित उर्फ घूरो मर चुका हैं .वही सूचना पर बड़ा बाबू भी पहुंच गये और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा गया .मेरा दावा हैं की मृतक सुमित उर्फ घूरो और शंकर चौधरी के बीच धक्का- मुक्की में कोई अंदरूनी चोट या हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गया।बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने धारा 304 के तहत केस दर्जा किया हैं . मामले के जांच का जिम्मा जमादार सतेंद्र सिंह को सौंपा गया हैं .