


बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा निवासी निभा ने मारपीट कर घायल कर देने के मामले को लेकर बिहपुर थाने में केस दर्जा कराया है.जिसमें उसने गांव के ही रुपेश यादव ,प्रदीप कुमार ,अंकित कुमार ,कोमल कुमारी ,इंदु देवी ,विभा देवी व प्रमीला देवी को नामजद आरोपी बनाया है।अपने आरोप में बताया की उपरोक्त नामजद बेवजह गालीगलौज करने लगा.मेरे पुत्र द्वारा मना करने पर वो लोग आक्रोशित हो गये और मुझे लाठी से मारकर जख्मी कर दिया. उसके नामजदों ने मेरे घर का किवाड़ तोड़ दिया।पुलिस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.
