बिहपुर – सोनवर्षा निवासी महिला रूपा देवी ने बिहपुर थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें उसने महेश पासवान ,नीतीश पासवान ,फूलो पासवान ,गौतम पासवान व बुलो पासवान सहित अज्ञात को नामजद किया है.वहीं मारपीट में घायल करने कान का बाली ,साइकिल व 900 रुपया छीन लेने का आरोप लगाया है.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.
सोनवर्षा में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS
नवगछिया बिहपुर बिहार भागलपुर June 8, 2023Tags: Sonvarsha me