


झंडापुर ओपी पुलिस ने शनिवार की रात सोनवर्षा में छापेमारी कर मोबाइल झपटमार को घटना के दो घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि शनिवार की रात करीब 8:45 बजे इमली चौक जाने के दौरान बाइक सवार झपटमार मोबाइल लेकर भागने में सफल रहे थे. ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें मुन्ना कुमार व पीयूष कुमार ( दोनों सोनवर्षा) एवं मोहम्मद तनवीर (विक्रमपुर) शामिल हैं.तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि एक दिन पूर्व मोहम्मद मुन्ना से मोबाइल छीनकर तीनों भागे थे. इनसे मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
