बिहपुर:बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग पटना सचिवालय के निर्देशनुसार बिहपुर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण व धरमपुररत्ती पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुआ।यहां बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र भी पहुंचे।बिहपुर दक्षिण में नोडल पदाधिकारी आरओ आमिर हुसैन के नेतृत्व में प्रवीण उर्प फोर्ड व कई वार्ड सदस्यों ने वहीं धरमपुररत्ती में नोडल पदाधिकारी प्रभारी प्रखंड समन्वयक एलएसबीए अमित शर्मा के नेतृत्व में विधायक,मुखिया प्रतिनिधि साहिल सिंह समेत उपस्थित सभी सरकारी व अन्य कर्मियों व ग्रामीणाें ने सामूहिक रूप से पांच सूत्री शपथ लिया।दोनो पंचायताें स्वास्थ्य कैंप,आयुष्मान योजना,जीविका,बैकिग व बिहपुर डाक विभाग समेत इंडेन एजेंसी द्वारा लगाए गए उज्जवला योजना कैंप पर लोगों की भीड़ देखी गई।सबसे अधिक भीड़ उज्जवला गैस कनेक्शन व आयुष्मान योजना कार्ड बनवाने को लेकर काउंटर पर पुरूषों से अधिक महिलाओं की रही।वहीं एलईडी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुनाया व दिखाया गया।
इस मौके पर शिवशंकर चौधरी,बिहपुर इंडेन के संचालक शमशाद आलम,प्रभुनंदन चौधरी,प्रो.भोला कुंवर,आमोद उर्फ बबलू चौधरी,पंकज कुमार व पूर्व अध्यक्ष परमांनंद सिंह आदि उपस्थित थे।विधायक श्री शैलेंद्र ने लोगों को केद्र सरकार के योजनाओं का अधिक अधिक से लाभ उठाने का अपील किया।वहीं उन्हाेंने कहा कि भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के बारे में गहन प्रचार-प्रसार व इन योजनाओं में शत प्रतिशत जन भागीदारी प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हो रहा है।पंचायतवार आयोजित होने वाले इस विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर बीडीओ ने पर्यवेक्षीय पदाधिकारी व नोडेल पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया है।मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के हरियो व झंडापुर पूरब में गुरूवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित होगा।