


बिहपुर। रविवार को प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत में महाविष्णु यज्ञ को लेकर एक आम बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बिहार के मशहूर भजन गायक रविशंकर चौधरी एवं संचालन प्रवीन कुमार ने किया। रविशंकर चौधरी ने बताया की इस बैठक में सर्व सम्मति से सात दिनों के लिए एक भ्रमण सिल कमिटी का गठन किया गया। इस कमिटी का कार्य पूरे पंचायत में हर घर जाकर सभी ग्रामीणों को महाविष्णु यज्ञ की जानकारी देना होगा। पुनः 4 फरवरी को एक और बैठक किया जाएगा जिसमें यज्ञ के तिथि की घोषणा की जाएगी। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि, सरपंच प्रतिनिधि,प्रमुख प्रतिनिधी सहित जीवन चौधरी, जयप्रकाश कुमर, सुमन चौधरी, राम विलास कुमर,अवधेश मालाकार,अंकित चौधरी,बिट्टू चौधरी,आशुतोष,चंद्रकांत,शिवजीत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

