बिहपुर – मंगलवार को नागपंचमी के अवसर पर प्रखंड के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनबर्षा बड़ी भगवती स्थान मेंं पूजा अर्चना को आस्था का सैलाब उमड़ा.इस दौरान बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रधालुओं ने बिषहरी मां की पूजा किया.यह मेल देर शाम तक चलता रहा।लोगों को इस मंदिर से बहुत ही आस्था जुड़ा हुआ है.भगवती स्थान के पंडित राधाकांत झा बताते हैं की किसी भी प्रकार के सांप के काटे जाने पर मां का निर पिला देने मात्र से ही बीमार ठीक हो जाता है।
वहीं मंदिर कमिटी के अध्यक्ष जगदीश ईश्वर व सचिव जीवन चौधरी ने बताया की नागपंचमी पर 311बकरे की बलि ,405 फूलाइस ,45 मुंडन संस्कार एवं 19 चांदी का कलश माता को चढ़ाया गया.वहीं मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह घूमते नजर आये.मेला के सुचारू संचालन मेंं चंद्रकांत चौधरी ,रामानुज कुंवर ,बिट्टू ,सौरभ ,मनोज कुंवर ,गौरव कुमार ,राजेश कुमार ,त्रिवेणी कुमार ,अभिषेक भारद्वाज आदि सक्रिय दिख रहे थे.