


नवगछिया : सोनवर्षा गांव में हो रहे नौ दिवसीय पंच कुंडीय विष्णु महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार को हवन-पूजन के दौरान यज्ञशाला परिसर के पास 15 लोगों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। मुख्य यजमान जीवन चौधरी ने बताया कि शनिवार को जया एकादशी के अवसर पर यज्ञ में आहुति के साथ यज्ञशाला के पास एकादशी व्रत का नि:शुल्क उद्यापन कराया जाएगा।
त्रिकुंडीय रामधुन, वैदिक मंत्रोच्चार, भजन, रासलीला, रामलीला और कथा प्रवचन से पूरा गांव भक्तिमय हो गया है। आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं। शुक्रवार की संध्या यूपी से आईं सुप्रसिद्ध कथावाचिका पंडित गौरांगी गौरी ने रामकथा के दौरान भगवान श्रीराम की स्तुति और प्रार्थना प्रस्तुत की।

कथा की शुरुआत में उन्होंने गुरुवार को सुनाई गई सती के देह त्याग की कथा का संक्षेप में वर्णन किया। इसके बाद उन्होंने देवर्षि नारद और राजा हिमाचल के संवाद का उल्लेख किया, जिसमें नारद जी ने पार्वती की हस्तरेखा देखकर उन्हें भवानी, अंबिका और उमा नाम से प्रसिद्ध होने की भविष्यवाणी की। उन्होंने बताया कि पार्वती को भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या करनी होगी। कथा के दौरान शिव-पार्वती विवाह की पौराणिक कथा भी सुनाई गई।

गौरांगी गौरी ने प्रवचन में कहा कि प्रशंसा पाने के लिए पात्रता और योग्यता आवश्यक है। जीवन में सकारात्मकता और नकारात्मकता को नकारा नहीं जा सकता, बल्कि सही दिशा में प्रयास करने से ही सफलता प्राप्त होती है।
इस अवसर पर पूर्व वीसी अवध किशोर राय, जीवन चौधरी, डॉ. निरंजन कुमार, सुनील चौधरी, समरेन्द्र कुमार, संजय कुंवर, धनंजय सुमन, कृष्णा कुमार, रॉकी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

