


बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ में शनिवार देर शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने एकादशी उद्यापन पूजन संपन्न कराया। आयोजन समिति के अनुसार, 100 से अधिक महिलाओं ने पूरे विधि-विधान से नि:शुल्क पूजन किया।

श्रद्धालु कथावाचिका गौरी गौरांगी के प्रवचन से भावविभोर हो गए। 12 फरवरी तक अखंड रामधुन जारी रहेगी। रासलीला और कथावाचिका प्रेमासखी का प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 4 बजे से शाम 7 बजे तक होगा। वहीं, रात 9 बजे से 1 बजे तक भजन और रासलीला का आयोजन हो रहा है।

महायज्ञ स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भागलपुर, खगड़िया, बांका, कटिहार, बेगूसराय समेत अन्य जिलों से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और मेले का आनंद ले रहे हैं। महायज्ञ मंडप परिक्रमा के लिए महिला-पुरुष श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है।
मुख्य आचार्य डॉ. रतिशचंद्र झा के नेतृत्व में 21 पंडितों द्वारा हवन, पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है।

