बिहपुर – थानाध्यक्ष राजेश रंजन के द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोनवर्षा के पचखुट्टी मोहल्ले में छापेमारी के क्रम में तीन अपराधीयों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । तीनों बदमाश अपराध की योजना बनाने के लिये जुटे थे । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन दलबल के साथ सोनवर्षा स्थित सचिता कुंवर के घर पहुंचे तो देखा चार बदमाश अपराध की योजना बने रहे थे।पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये तीनों बदमाशों को दबोच लिया गया । वहीं एक भागने में सफल रहा । बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया गिरफ्तार बदमाश सचिता कुंवर है एवं दो बदमाश नाबालिग है ।
इनलोगों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा एवं चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ किया जा रही है । ज्ञात हो पिछले कुछ दिनों से सोनवर्षा में नशाखुरानी गिरोह की सक्रियता बढ गई है एवं लगातार घरो में खिड़की से एवं गाँव के दुकानों से चोरी की घटनाओं को अंज़ाम दिया जा रहा है जिसमें ज्यादातर संख्या कम उम्र के बच्चों की हीं है । पिछले सप्ताह महज़ एक रात में दस से अधीक मोबाईल , घरों से एवं दुकानों से चोरी कर ली गई थी । प्रशासन के द्वारा की जा रही इन कार्रवाईयों से एक ग्रामीणों उम्मीद जगी है की जल्द हीं नशांखुरानी गिरोह का पर्दाफास होगा और युवाओं को नशां के लत से बचाया जा सकेगा ।