


बिहपुर – सोनवर्षा से 7 फरवरी लापता हुई महिला सपना कुमारी को पटना के महिला पुनर्वास केंद्र से बरामद हुई.ज्ञात हो की लापता महिला की मां रंजना देवी ने बिहपुर थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया था.परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे. इसी क्रम में पता चला की लापता महिला खगड़िया जिले के सलारपुर से परबत्ता थाना पहुंचा दिया.परबत्ता पुलिस ने पटना महिला पुनर्वास केंद्र को सौंप दिया.परिजनों ने लापता महिला को पटना से बरामद कर घर लाया.
