बभनगामा बहियार से बरामद किया गया शव पुलिस ने दो को लिया हिरासत में मांगी गयी थी 45 लाख की फिरौती
निभाष मोदी, भागलपुर।
भागलपुर,नवगछिया पुलिस जिला के बिहपुर थाना क्षेत्र में बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर पांच तीनखुट्टी टोला के सीतामढ़ी में पदस्थापित एएसआई केदार कुमर के अपहृत 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार का शव बभनगामा बहिया के एक गेहूं के खेत से बरामद किया गया. लोगों ने युवक का शव देखने के बाद सूचना दी, तो शाम में मृतक रोहित की मां मंजू देवी और भाई चंदन कुमार ने शव की शिनाख्त की रोहित की हत्या गला रेत कर की गयी है,
गर्दन पर जख्म के और शरीर के अन्य हिस्सों पर पिटाई के निशान है. शव में कीड़े लग रहे थे और दुर्गंध भी आ रहा था. घटना स्थल पर शव के अलावा पुलिस को कुछ भी नहीं मिला. इधर बिहपुर पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए गांव के दो दुवकों को हिरासत में ले लिया है, सोमवार की रात नौ बजे रोहित घर से निकला था और 11 बजे रात को रोहित ने अपनी बहन को एक ऑडियो मैसेज भेज कहा कि वह जमुई में है, उसका अपहरण हो गया है और अपराधियों ने 45 लाख रुपये फिरौती मांगने की बात रोहित ने कही थी. शव मिलने की सूचना मिलते ही बभनगामा बहिवार पहुंचे बिहपुर के थनाध्यक्ष राजकुमार सिंह, दारोगा रमेश कुमार,
पीएसआइ आशुतोष कुमार, बिट्टू कुमार कलम समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने मामले में छानबीन की. इधर युवक के अपहरण का मामला प्रकाश में आने के तुरंत बाद ही पुलिस हरकत में आ गयी थी. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशन पर पुलिस ने अपराधियों के संभावित ठिकानों पर बुधवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की. अपहरण के मामले की प्राथमिकी बिहपुर थाने में रोहित की मां के बयान पर दर्ज कर लिया गया था. बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में हत्या का केस दर्ज किया जायेगा व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.