


एसपी ने कहा, जांच के बाद होगी कड़ी कार्यवाई
नवगछिया। पुलिस जिला में पुलिस के लगातार कार्रवाई के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव के दो युवक ने हथियार के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया फेसबुक पर पोस्ट की है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों ज्योतिष राज नामक फेसबुक अकाउंट पर दो तस्वीरें वायरल हुआ है। एक तस्वीर में दो लड़के एक साथ खड़े दिख रहे हैं एक के हाथ मे देशी कट्टा है तथा दूसरे तस्वीर में एक युवक के हाथ मे बड़ा रायफल (थ्रीफिपटीन) के साथ तस्वीरें शेयर कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे है।

नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल फ़ोटो की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही लोगों का कहना है कि पुलिस के लगातार गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई के बावजूद इन घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। पुलिस और प्रशासन को इस समस्या से निपटने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके। ज्ञात हो कि गत सप्ताह मधुरापुर बाजार में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोलीबारी कर बाजार में दहशत फैलाने का दुस्साहस किया था।

