कदवा पुलिस ने एक देशी पिस्टल व आठ जिंदा कारतूस के साथ तीन युवकों को किया लिया गिरफ्तार
नवगछिया के कोसी पार कदवा ओपी थाना के पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पचगछिया टोला में, एक फर्नीचर की दुकान पर दो युवकों को बंदूक की 12 बोर के चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के महदतपुर बासा गांव निवासी सुरेंद्र मेहता के पुत्र अमर सिंह व कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र मिथिलेश कुमार हैं.
मिथिलेश के पास पैकेट में रखे चार बंदूक की कारतूस मिलने पर उनसे जब गहनता से पुलिसिया पूछताछ किया गया तो उन्होंने बताया कि- उसके घर में एक पिस्टल रखा हुआ है. जहां पुलिस ने मिथिलेश के घर छपेमारी कर पुनः एक देशी ऑटोमैटिक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. मिथिलेश ने पुलिस को बताया है कि- वह बरामद पिस्टल थाना क्षेत्र के पचगछिया टोला कदवा निवासी खोखा सिंह के पुत्र ज्योतिष कुमार की है.
जिसके बाद कदवा पुलिस ने ज्योतिष कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि- चार बंदूक, चार पिस्टल की जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल फोन बरामद की गई है. साथ हीं बताया कि- ज्योतिष कुमार के साथ अन्य युवकों का सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर हथियार लहराते फोटो वायरल हुआ था. जिसके बाद इन सभी पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई थी. तीनों युवकों पर अवैध हथियार रखने व सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों को भय में डालने के आरोप में जेल भेजा जा रहा है.