


भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के सामाजिक विज्ञान संकाय (सोशल साइंस) के नए डीन बनाये जाने पर पीजी भूगोल विभाग के हेड डॉ संजय झा ने कुलपति प्रो. जवाहर लाल के प्रति आभार जताया है।
कुलपति ने सोशल साइंस के नवनियुक्त डीन प्रो. संजय झा को सम्मानित भी किया और उनसे उम्मीद जताया की शोध कार्यों में तेजी लाने के साथ-साथ गुणवत्ता भी आएगी।

मालूम हो कि सोशल साइंस के डीन टीएनबी लॉ कॉलेज के प्रोफेसर मधुसूदन सिंह के 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो जाने के बाद कुलपति ने वरीयता के आधार पर स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के हेड प्रो. संजय झा को नया डीन नियुक्त किया है।
नवनियुक्त डीन प्रो. झा ने इसके लिए कुलपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है .

कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का वे बखूबी निर्वहन करेंगे।
इधर, कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने पीजी भूगोल विभाग का निरीक्षण भी किया। मौके पर उन्होंने विभागाध्यक्ष से विभाग की शैक्षणिक, शोध और प्रशासनिक कार्यों की जानकारी ली।
यह जानकारी पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने दी।
