


नवगछिया। शनिवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा के द्वारा काराओं में विधि-व्यवस्था नियंत्रण, संसमिति बंदियों द्वारा उत्पन्न वांछित गतिविधियों को निरुद्ध करने हेतु अनुमंडलीय कारा नवगछिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), परिचारी प्रवर, अंचल निरीक्षक नवगछिया और बिहपुर एवं सभी थानाध्यक्ष उपस्थित रहे। इस क्रम में कारा अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

